26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : पीजी विभागों में फर्स्ट सेमेस्टर के वर्ग संचालन का शेड्यूल जारी

Saran News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न पीजी विभागों तथा पीजी कॉलेजों में सत्र 2023-25 के अंतर्गत नामांकित छात्रों की कक्षाएं शुरू कर दी गयी है.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न पीजी विभागों तथा पीजी कॉलेजों में सत्र 2023-25 के अंतर्गत नामांकित छात्रों की कक्षाएं शुरू कर दी गयी है. विवि में सभी 17 पीजी विभागों में नवनामांकित छात्रों की कक्षाओं का शेड्यूल प्रकाशित किया गया है. पीजी विभागों से मिली जानकारी के अनुसार सत्र 2023-25 के अंतर्गत नामांकित छात्रों को उनके इमेल तथा कॉलेज व विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी कक्षाएं शुरू होने की जानकारी भेजी गयी है. विदित हो कि पीजी में नामांकन की प्रक्रिया 20 मई को ही पूरी कर ली गयी है. जिन छात्रों के आवेदन में त्रुटि हुई थी. उनका नामांकन 22 मई तक लिया गया. डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि पीजी की नामांकन लिस्ट में शामिल जिन छात्र-छात्राओं का दाखिला हो चुका है. वह विभाग स्तर पर वर्ग संचालन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. छात्रों के नये बैच का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जा रहा है. जिसके माध्यम से समय-समय पर कक्षाओं की जानकारी अपडेट होते रहेगी. विदित हो कि इस समय जेपीयू में ग्रीष्मावकाश है. लेकिन पीजी सत्र 2023-25 निर्धारित समय से काफी पीछे चल रहा है. ऐसे में सत्र को अपडेट किये जाने के उद्देश्य से ग्रीष्मावकाश के दौरान भी हाइब्रिड मोड में ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही कक्षाएं संचालित कराये जाने का निर्देश विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया है. कई पीजी कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित करायी जा रही हैं. जिसकी सूचना व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दी गयी है.

75 प्रतिशत उपस्थिति है जरूरी

कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने सभी विभागाध्यक्षों व पीजी कॉलेज के प्राचार्यों को निर्धारित शेडयूल पर वर्ग संचालित करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. वहीं वर्ग संचालन का रूटीन पहले विश्वविद्यालय को भेजना है. जिससे विवि स्तर पर कक्षाओं की मॉनिटरिंग की जा सके. छात्रों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. जिन विभागों में नियमित वर्ग संचालन के प्रति छात्र-छात्राओं में रुचि नहीं दिख रही है. उनके विभागाध्यक्षों को छात्रों का एक विशेष सत्र बुलाकर उनका मार्गदर्शन करने का निर्देश दिया गया है. जिससे छात्र 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता को गंभीरता से लें. जिन छात्रों की उपस्थिति कम होगी उनका परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा. चुकी सत्र नियमित नहीं है. ऐसे में परीक्षाएं नामांकन के बाद तुरंत ही ली जायेंगी. ऐसे में उपस्थित पूरी करने तथा समय पर सिलेबस पूरा कराये जाने को लेकर दो पालियों में वर्ग संचालित करने का निर्देश भी दिया गया है.

सीबीसीएस पाठ्यक्रम पर आधारित है पढ़ाई

नामांकित छात्रों को च्वायस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) सिलेबस से पढ़ाया जा रहा है. इसके अंतर्गत यदि छात्रों को नामांकन के बाद लगता है कि कोर कोर्स के अलावे एडिशनल विषय को पढ़ना उनके लिए फायदेमंद साबित नहीं होगा तो अन्य स्ट्रीम के विषय भी बीच सत्र में भी विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं. इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं दूसरे स्ट्रीम के अपने पसंदीदा विषय की पढ़ाई कर सकते हैं. जो उनके कैरियर के लिये लाभदायक साबित होगा. वहीं मेन स्ट्रीम की पढ़ाई के साथ-साथ दूसरे स्ट्रीम के रोचक विषय पढ़ना आसान हो जायेगा.

इन विभागों में जारी हुआ है शेड्यूल

जेपीयू के अंतर्गत पीजी में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य व गृह विज्ञान विभाग में वर्ग संचालन का शेड्यूल प्रकाशित कर दिया गया है.

– जेपीयू में पीजी विभाग- 17- जिले में पीजी कॉलेज- 05- नये बैच का बनाया जा रहा व्हाट्सअप ग्रुप- 75 फीसदी उपस्थिति होगी जरूरी- सीबीसीएस के अनुरूप चलेंगी कक्षाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel