दरियापुर. प्रखंड में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतना लगभग दो दर्जन बीएलओ को महंगा पड़ गया. बीडीओ दीनबंधु दिवाकर ने सभी बीएलओ से शोकॉज किया है. उन्होंने सभी से 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है. समयावधि में तर्क संगत स्पष्टीकरण नहीं देने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. बता दें कि मतदान केंद्र संख्या 78 के बीएलओ शत्रुघ्न मांझी, 79 के कृष्ण मांझी, 164 के अजय कुमार राम, 178 के अमरेंद्र कुमार, 264 के सुरेश ठाकुर, 287 के हरेंद्र सिंह, 288 के गजेंद्र कुमार सिंह, 225 के उमा मांझी, 311 के छोटेलाल राम, 315 के अजय कुमार समेत मतदान केंद्र संख्या 108, 124, 127, 149,168, 214, 249, 283 तथा 293 के बीएलओ पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है. बीडीओ की इस करवाई से सभी बीएलओ में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

