29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. मुख्य डाकघर व पासपोर्ट ऑफिस परिसर में लगा चापाकल तीन माह से खराब, विधायक के आश्वासन के बाद भी मरम्मत नहीं

चापाकल खराब रहने से लोग बोतल बंद पानी खरीद कर पीने के लिए भी विवश हैं, गरीब व कमजोर अपनी प्यास बुझाने के लिए भटक रहे हैं

एकमा. मुख्य डाकघर व पासपोर्ट ऑफिस परिसर में लगा चापाकल विगत तीन माह से खराब रहने से इस भीषण गर्मी में अपने प्यास बुझाने के लिए सैकड़ो उपभोक्ता दर दर भटक रहे हैं. उपभोक्ता बोतल बंद पानी खरीद कर पीने के लिए भी विवश है. गरीब व कमजोर लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए भटक रहे हैं. इस संबंध में मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर लालबाबू साह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमने इस चापाकल की मरम्मती के लिए पीएचडी के टोल फ्री नंबर पर कई बार फोन कर बातचीत किया तो पीएचडी के जेइ ने कहा कि इसकी मरम्मत नगर पंचायत के द्वारा कराई जायेगी. यह उनके क्षेत्र में पड़ता है. वहीं, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से इसकी शिकायत किया गया तो कोई ठोस जवाब नहीं मिला इसके बाद स्थानीय विधायक से इसकी शिकायत की गयी तो अप्रैल माह में आकर चापाकल का निरीक्षण किया तथा आश्वासन दिया गया कि इसकी जगह दूसरा चापाकल लगाया जायेगा, लेकिन आजतक न मरम्मत करायी गयी, न दूसरा चापाकल लगाया गया. पासपोर्ट ऑफिस महराजगंज लोकसभा क्षेत्र का इकलौता पास्पोर्ट आफिस है, जहां एकमा सहित लगभग बीस से तीस किलोमीटर दूर के लोग अपनी पासपोर्ट बनवाने के लिए आते हैं. लेकिन, यहां लोगों के लिए पानी की व्यवस्था तक नहींण्

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel