छपरा. छपरा के भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में 12 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे दो दिवसीय अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिये छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश सहित लगभग 10 राज्यों के प्रतिनिधि छपरा पहुंचे. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से पहुंचे ब्रिगेडियर प्रदीप कुमार जद्दो अखिल भारतीय अहीर रेजिमेंट बनाओ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनकी पत्नी मंजू यादव जो अखिल भारतवर्षीय यादव महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख हैं. ब्रिगेडियर प्रदीप कुमार ने बताया कि छपरा सम्मेलन के लिए यह एक सुखद संयोग है कि आज से सौ वर्ष पहले 1925 में मेरे दादा कन्हैया लाल यादव ने छपरा यादव महासभा सम्मेलन की अध्यक्षता की थी. आज मैं अपने को खुशनसीब समझता हूं. कार्यक्रम 11:30 बजे दिन में शताब्दी समारोह का उद्घाटन बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव करेंगे. जबकि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और सीवान सदर के विधायक अवध बिहारी चौधरी होंगे. सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए एकमा के विधायक श्रीकांत यादव, माँझी के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव, परसा के विधायक छोटेलाल राय, मढ़ौरा के विधायक जितेन्द्र कुमार राय, सोनपुर के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद के साथ विधानपार्षद प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व विधानपार्षद रघुवंश प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी आदि को भी आमंत्रित किया गया है. आयोजन समिति सह कोर कमिटी की बैठक में पूर्व मंत्री उदित राय, डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव, डॉ लालबाबू यादव, अरविंद कुमार यादव, प्राचार्य अरुण कुमार, लालबदन राय, बिजेंद्र प्रसाद यादव, सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, अधिवक्ता शम्भू प्रसाद यादव, दूधनाथ राय, प्यारे लाल राय, डॉ. संदीप कुमार यादव, डॉ. दिनेश पाल सहित अन्य लोग सम्मिलित होगे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है