18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : 12 व 13 अप्रैल को होगा यादव महासभा का शताब्दी समारोह

अखिल भारत यादव महासभा के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर आगामी 12 और 13 अप्रैल को शताब्दी समारोह का आयोजन किया जायेगा.

छपरा. अखिल भारत यादव महासभा के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर आगामी 12 और 13 अप्रैल को शताब्दी समारोह का आयोजन किया जायेगा. विदित हो कि 100 वर्ष पहले साल 1925 में छपरा शहर के सलेमपुर मुहल्ले में अखिल भारतीय यादव महासभा का सम्मेलन हुआ था जिसके 100 वर्ष इस साल पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर महासभा के सभी प्रांतीय समितियों ने मिलकर यह निर्णय किया है कि वह छपरा के शताब्दी समारोह में सम्मिलित होंगे. इस समारोह के आयोजन समिति की बैठक छपरा के पूर्व सांसद लाल बाबू राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें पूर्व मंत्री उदित राय, पूर्व आइएएस सह बिहार यादव महासभा के अध्यक्ष डॉ गोरेलाल यादव, पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता केपी यादव और सुरेश कुमार, मीडिया प्रभारी जवाहर निराला, संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ ब्रजभूषण यादव आदि ने भाग लिया. आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ लाल बाबू यादव ने बताया कि 12 अप्रैल को उद्घाटन सत्र में देश के 20 राज्यों के प्रतिनिधि जिसमें बंगाल, आसाम, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुंडिचेरी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, छतीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार के करीब 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे. बैठक में प्राचार्य अरुण कुमार, शिक्षक नेता अरविंद कुमार यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राजेंद्र राय, लाल बदन राय, ब्रीजेंद्र प्रसाद यादव, युवा नेता अजीत राय, डॉ सत्यदेव प्रसाद, व्यवसायी अजय कुमार, शिक्षक रामाधार राय, राहुल कुमार यादव, डॉ अवधेश प्रसाद यादव, दहाउर राय आदि सम्मिलित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel