24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का मनाया जश्न

Saran News : भारतीय जनता पार्टी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंदूर ऑपरेशन में भारतीय सेना द्वारा प्राप्त की गयी सफलता का उत्सव मनाते हुये शनिवार को परसा में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली.

परसा. भारतीय जनता पार्टी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंदूर ऑपरेशन में भारतीय सेना द्वारा प्राप्त की गयी सफलता का उत्सव मनाते हुये शनिवार को परसा में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा का नेतृत्व नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ भूलन सिंह ने किया. यह तिरंगा यात्रा सांसद कार्यालय से प्रारंभ होकर परसा दरोगा प्रसाद राय चौक तक निकाली गयी. यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के नारों के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम् और भारतीय सेना के समर्थन में जयकारे लगाये. देश की सुरक्षा और अखंडता के प्रतीक इस यात्रा ने लोगों को देश के प्रति एकजुटता और सम्मान का संदेश दिया. तिरंगा यात्रा के दौरान बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दरोगा प्रसाद राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर भारतीय सेना की बहादुरी और देशभक्ति की सराहना करते हुए उनकी वीरता को सलाम किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सिंदूर ऑपरेशन भारतीय सेना की साहसिक रणनीति और देशभक्ति का प्रतीक है. सेना के इस सफल अभियान ने देश को गौरवान्वित किया है और इससे देशवासियों में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा के माध्यम से भारत की एकता, संप्रभुता और अखंडता के प्रति अपनी निष्ठा और समर्थन का प्रदर्शन किया. तिरंगा यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना की शौर्यगाथाओं को साझा करते हुए बताया कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ भूलन सिंह, अमित कुमार सिंह सभापति राय, रामबाबू राय, लखेन्द्र साह, उमाकांत सिंह, संतोष शर्मा, अमरनाथ पूरी, पप्पू गुप्ता और राजू साह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.यह तिरंगा यात्रा न केवल एक जश्न था बल्कि देश की सेना और उसकी वीरता के प्रति सम्मान प्रकट करने का भी एक सशक्त माध्यम बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel