बनियापुर. बिजली पोल के चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गयी. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के एनएच 331 स्थित आनंदपुर का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह स्थानीय सत्यदेव ठाकुर की गाय घर के बगल में ही चर रही थी. तभी हाई वोल्टेज तार लगे लोहे के बिजली पोल के चपेट में आने से झुलसकर दम तोड़ दिया. इधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो कर हो- हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि विधुत कर्मियों की लापरवाही से पोल में करंट आ गया था. जिस वजह से गाय झुलस गयी. गनीमत रहा कि कोई व्यक्ति पोल के चपेट में नही आया वरना बड़ी घटना हो सकती थी. इस बीच विधुत आपूर्ति बहाल करने में लगे कर्मी वहां से फरार हो गये.ग्रामीण द्वारा घण्टो जंफर नही जोड़ने दिया गया।जिस वजह से विधुत आपूर्ति बाधित रही. आक्रोशित लोग वरीय पदाधिकारी को बुलाने एवं मुआवजा की मांग कर रहे थे।प्रबुद्धजन एवं पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. जेइ पंकज सुमन ने बताया कि मवेशी पालक को प्रवधान के मुताबिक् मुआवजा उपलब्ध कराई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है