मांझी. छपरा-बलिया रेल खंड के मैनपुरवा और मुबारकपुर गांव के बीच रेवल पुल के नीचे बोहटा नदी से गुरुवार देर शाम पुलिस ने एक 14 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को गहरे पानी से बाहर निकाला. मृतका की पहचान कटोखर गांव निवासी संतोष कुमार की पुत्री वर्षा कुमारी के रूप में हुई है. शव मिलने की खबर सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. बाद में मांझी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया. क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

