22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर में नौका दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सोनपुर मेला में रविवार को आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता में कुल 20 नाव पर सवार 60 नाविको ने भाग लिया.

सोनपुर. सोनपुर मेला में रविवार को आयोजित नौका दौड़ प्रतियोगिता में कुल 20 नाव पर सवार 60 नाविको ने भाग लिया. प्रतियोगिता की शुरुआत पुल घाट से हुई जो कालीघाट पर पर समाप्त हुई. कालीघाट पर पर सबसे पहले पहुंचने वाले नाविक को प्रथम, उसके बाद पहुंचने वाले को द्वितीय और उसके बाद पहुंचने वाले नाविक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. नाव संख्या छह के हरिद्र सहनी, सरोज सहनी, पप्पू सहनी ने नौका दौड़ प्रतियोगिता जीती. जिला प्रशासन सारण और कला संस्कृति और युवा विभाग की ओर से नौका दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन सारण जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस नौका दौड़ प्रतियोगिता में वैशाली, सोनपुर के नाविक शामिल थे. नाव संख्या छह ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि दूसरे स्थान पर नाव संख्या एक और तृतीय स्थान पर नाव संख्या 15 रही. विजेता को सारण जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने अंग-वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. नाव संख्या एक द्वितीय विजेता बना. जिसे धनेश सहनी, सुरेश सहनी, योगेश्वर सहनी चला रहे थे. इन्हे भी अंग वस्त्र और ट्राफी से पुरस्कृत किया गया. नाव संख्या 15 को तीसरा स्थान मिला.जिसे सोनी सहनी, चंद्रेश्वर सहनी चला रहे थे. जिन्हें भी अंगवस्त्र एव मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. नाविकों को संबोधित करते हुए जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिन नाविकों ने भाग लिया सभी बधाई के पात्र हैं. प्रतियोगिताओं को पुरस्कार दिया गया है.उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता देखकर बहुत अच्छा लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel