भाजपा का विधानसभा सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित छपरा. भारतीय जनता पार्टी का छपरा विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन स्थानीय स्नेही भवन में आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण करके हुई जिसमें वक्ताओं ने पार्टी की विभिन्न नीतियों के बारे में बताया. प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया. छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वाहन किया जाता है. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सत्ता नहीं राष्ट्र प्रथम होता है. मुख्य अतिथि भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष अमृता भूषण ने पार्टी की विभिन्न जानकारियां सदस्यों को दीं. उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, जिसका हमें गर्व है. कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, जिला प्रभारी अनुप श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, रामदयाल शर्मा, कौशल सिंह, अरुण कुमार सिंह, सुप्रिया जायसवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. पूर्वी मंडल अध्यक्ष चंदन सोनी की अध्यक्षता एवं धर्मेन्द्र सिंह चौहान के मंच संचालन में आयोजित सम्मेलन में जिला प्रवक्ता मदन सिंह, राजेश फैशन, डॉ भरत मांझी, संध्या सिंह, मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, संस्कार कुमार, अनूप यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष गामा सिंह आदि समेत सैकड़ो बीजेपी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है