इसुआपुर. बिहार में सत्तापक्ष द्वारा बिहार बंद कार्यक्रम के दौरान इसुआपुर में भाजपा नेताओं की अलग-अलग खेमों की टोली सुबह आठ बजे से ही इसुआपुर बाजार पर एसएच 90 को जामकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं लगभग दो किलोमीटर लंबी दूरी वाली इसुआपुर बाजार में घूम-घूम कर दुकानें बंद करायी. स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक जनक सिंह ने बिहार बंद को पूर्णतः सफल बताया. जिला परिषद की उपाध्यक्ष सह प्रदेश बीजेपी नेत्री प्रियंका सिंह ने महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं और समर्थकों की टोली के साथ दुकानें बंद कराकर विरोध मार्च निकाला. आता नगर बजरंग मोड़ के पास सुबह आठ बजे से ही दिन के 12 बजे तक सड़क पर कार्यकर्ता जमें रहे. सारण जिला पश्चिमी के मंत्री कुमार सोनू सिंह ने भी अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ शामकौरिया तथा इसुआपुर बाजारों में घूम-घूम कर दुकानें बंद करायी तथा विरोध मार्च निकाला. बंदी कार्यक्रम में पार्टी के मंडल अध्यक्ष सत्यदेव साह, अनारमा पांडेय, रामजी सिंह,रंजय बाबा, धीरज सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, विनीत सिंह, नितेश सिंह, मुख्तार सिंह, मिथुन कुशवाहा, मुकुल सिंह, नितेंद्र ओझा,विजय सिंह, नवल बाबा, संजय सिंह, पिंकी शर्मा, बद्री नारायण सिंह समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

