छपरा. छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से चोरों ने दिनदहाड़े एक शिक्षक की मोटरसाइकिल चोरी कर ली. पीड़ित भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी मुहल्ला निवासी शाहिद हुसैन हैं. इस संदर्भ में पीड़ित ने जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में मोटरसाइकिल खड़ी कर प्लेटफाॅर्म पर अपने परिजन के साथ बातचीत कर रहा था. इसी बीच चोरों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर जीआरपी थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि सर्कुलेटिंग एरिया में नियमित तौर पर पुलिस की निगरानी रहती है, लेकिन जंक्शन आने वाले या अपने परिजन को छोड़ने वाले लोग इधर-उधर मोटरसाइकिल खड़ी कर चले जाते हैं. वहीं कई बार पुलिस के द्वारा स्टेशन परिसर व सर्कुलेटिंग में खड़े वाहनों पर जुर्माना भी लिया जाता है, लेकिन उसके बावजूद लोग कुछ मानने को तैयार नहीं हैं. पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है