नगरा. थाना क्षेत्र के बन्नी कोल्डस्टोरेज के समीप गुरुवार की शाम इ रिक्शा और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी बदरुद्दीन मियां के 22 वर्षीय पुत्र फैज आलम के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार फैज आलम अपनी बहन के घर नगरा नबीगंज जा रहा था. इसी दौरान बन्नी कोल्डस्टोर के समीप सामने से आ रहे एक इ-रिक्शा से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फैज आलम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना नगरा डायल 112 पर दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर राजेश कुमार ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना देने में भी स्थानीय लोगों ने अहम भूमिका निभायी. वहीं कादीपुर पंचायत के स्थानीय सरपंच तमन्ना आलम, इरसाद कुरैशी और गौरीशंकर राय ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. जैसे ही घटना की सूचना घर पहुंची परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. यहां बताते चले कि दर्दनाक हादसा इलाके में चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. वहीं स्थानीय लोगों में यह भी चर्चा का विषय था कि अगर युवक हेलमेट पहने रहता, तो शायद युवक की जान बच सकती थी. क्योंकि ज्यादा चोट सर में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

