मकेर. छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो भाथा मोड़ स्थित पटेल चौक के पास रविवार शाम बुलेट और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार 36 वर्षीय ब्रजेश कुमार की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ब्रजेश मकेर के पश्चिम ठहरा गांव निवासी स्व. लक्ष्मण सिंह का पुत्र था और गुजरात में एक निजी कंपनी में कार्य करता था. वह दस दिन पूर्व ही घर आया था. हादसा तब हुआ जब ब्रजेश शाम 6.30 बजे बुलेट से कटसा के कोरेया गांव में एक बरात में जा रहा था. अचानक ट्रैक्टर के डाला से उसकी बुलेट की टक्कर हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने ब्रजेश को मृत घोषित कर दिया. घायल सोनू कुमार और धर्मेंद्र महतो को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. ब्रजेश की मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. पत्नी प्रीति देवी, बेटे पूरब कुमार और सुप्रित कुमार तथा मां कुंती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक तीन भाइयों में मझला था. उसके दो पुत्र हैं चार वर्षीय पूरब और एक वर्षीय सुप्रित.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

