पानापुर. थाना क्षेत्र के वृत्तभगवानपुर गांव में मंगलवार रात पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक व ट्रक चालक अजय सिंह पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया. इस घटना को लेकर बिहार ड्राइवर संघ ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है. गुरुवार को संघ के जिलाध्यक्ष रवींद्र राय के नेतृत्व में बनियापुर, मढ़ौरा, इसुआपुर, तरैया आदि प्रखंडों से पहुंचे संघ के सदस्यों ने थाने में पुलिस पदाधिकारियों से मुलाकात की और नामजद आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. संघ के सदस्यों का कहना था कि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. उन्होंने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष राजा राम ने जानकारी दी कि घटना को लेकर दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है, और मामले की जांच की जा रही है. उचित साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि मंगलवार रात वृत्तभगवानपुर गांव में पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर हुई **मारपीट** में पेशे से ट्रक चालक अजय सिंह को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

