दिघवारा. नगर पंचायत के चकनूर के बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर परिसर से बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव विवाह शोभायात्रा समिति द्वारा भव्य शिव बरात निकाली गयी, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था भाव से हिस्सा लिया और पूरा क्षेत्र शिव भक्ति में लीन नजर आया. बरात में शामिल हर किसी का उमंग व उत्साह देखते ही बन रहा था. भक्तिगीतों पर पुरुष व महिला श्रद्धालु झूमते नाचते गाते आगे बढ़ रहे थे और हर कोई शिवभक्ति से सराबोर नजर आ रहा था. विशेष परिधान के साथ पगड़ी पहने पुरुष व महिला श्रद्धालुओं की उपस्थिति बरात को अद्वितीय सुंदरता प्रदान कर रही थी. हर कोई शिवभक्ति में झूमता नजर आ रहा था. इससे पूर्व मंदिर परिसर से बरात रवानगी के समय हाथी घोड़े और बैंड बाजा के बीच दूल्हा का रूप धरे महेश स्वर्णकार जैसे ही अपने नंदी पर सवार हुए तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. भक्तों के हर-हर महादेव व बम बम भोले के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. महिलाओं ने पारंपरिक मांगलिक गीतों के बीच दूल्हा बने भोलेनाथ का परिछावन किया और फिर बैंड बाजे के बीच देवी देवताओं और भूत पिशाच के साथ शिव की भव्य बरात निकली.आगे आगे दूल्हा और पीछे पीछे बराती का दृश्य मनोहारी दिख रहा था. हर जगह भोलेनाथ व बरातियों की एक झलक पाने को लोग बेताब नजर आए.
जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी बरात, शामिल होते जा रहे थे श्रद्धालु
एक परिधान में जैसे-जैसे बराती नगर भ्रमण कर रहे थे, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की भीड़ बरात में शामिल होते जा रही थी. पूरे नगर क्षेत्र में दूल्हा भोलेनाथ व बरातियों का भव्य स्वागत हुआ और जगह जगह पुष्प वर्षा भी हुई. कई जगहों पर लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल व कैमरे में कैद किया. हर जगह लोग झांकी में शामिल कलाकारों को निहारते नजर आए. झांकी में अंबिका भवानी आमी और बाबा गुप्तेश्वरनाथ मंदिर चकनूर के पौराणिक इतिहास के दृश्यों को सबों ने सराहा. झांकी में राधा कृष्ण, महाकाल, गणेश, अग्निकुंड में कूदकर इहलीला समाप्त करती सती, सती के शव को लेकर तांडव नृत्य करते शिव, घटना को निहारते महादेव आदि विभिन्न दृश्यों से श्रद्धालु आमी मंदिर के पौराणिक इतिहास से रूबरू हुए. सड़क किनारे शिव भक्तों का उमड़ा हुजूम अलौकिक दृश्य उपस्थित कर रहा था.बरात में शामिल देवी देवताओं का लोग आशीष ले रहे थे तो भूत पिशाच को लोगों का मनोरंजन करते देखा गया. बीडीओ अमर नाथ व थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह अपने पुलिस पदाधिकारियों व दल बल के साथ दिनभर मुस्तैद रहे. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रोशन कुमार, जेई रविरंजन गिरि के अलावे कई वार्ड पार्षद भी सक्रिय दिखे.बाबा गुप्तेश्वर नाथ शोभा यात्रा समिति के सदस्यों के अलावे समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भी पूरे आयोजन में हरसंभव सहयोग दिया.देर शाम मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों व समाज के प्रबुद्ध लोगों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है