छपरा. पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-25 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि है. छात्र-छात्राएं 22 दिसंबर संध्या चार बजे तक निर्धारित प्रक्रिया के तहत कॉलेज में अपना परीक्षा फॉर्म सबमिट करेंगे सकेंगे. चुकी परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है. छह जनवरी से परीक्षा शुरू होनी है. ऐसे में अब फॉर्म भरने की तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी. जिन छात्रों ने अब तक फॉर्म नहीं भरा है. उनके पास यह अंतिम अवसर है. फॉर्म ऑनलाइन भरना है. छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन भरे हुए फॉर्म की कॉपी के साथ पीजी फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा का अंक पत्र, प्रवेश पत्र, पंजीयन व अन्य जरूरी कागजातों को संलग्न कर विभाग में वेरीफाइ कराना होगा. जिसके बाद निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म काउंटर पर जमा होगा. पीजी के अंतर्गत सैद्धांतिक विषयों के लिए 700 रुपये, वहीं जिन विषयों में प्रैक्टिकल की परीक्षा होती है. उसके लिए 900 रुपये शुल्क निर्धारित है. यह परीक्षा परीक्षा च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) पाठ्यक्रम के तहत ली जायेंगी. विदित हो कि पीजी सत्र 2018 से ही जेपीयू में नया सिलेबस लागू किया गया है. सीबीसीएस के लागू होने के बाद विषय के अंतर्गत चार कोर कोर्स बनाये गये हैं. जिसके आधार पर ही परीक्षा होगी. कुछ नया वेरियेशन शामिल है. विज्ञान संकाय के छात्रों को चेप्टर में वेरियेशन मिलेगा. वहीं मानविकी संकाय के विषयों में लिटरेचर में वेरियेशन मिलेगा. वहीं सभी सेमेस्टर में एक अनिवार्य विषय एडिशनल की परीक्षा भी होगी. कक्षाओं में चैप्टर वेरिएशन व पैटर्न से जुड़ी जानकारियां दी गयी हैं. जेपीयू में पीजी के अंतर्गत अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, अर्थशास्त्र, इतिहास, गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, रसायन शास्त्र, भौतिकी, गणित, जुलॉजी व दर्शनशास्त्र की पढ़ाई होती है. इस सभी विभागों में च्वाइस बेस्ड सिलबेस के तहत सेकेंड समेस्टर की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

