12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कोहरे और शीतलहर से रोजमर्रा के काम प्रभावित

बिगत चार-पांच दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मानव से लेकर जीव-जंतु तक ठंड की वजह से परेशान है.

बनियापुर. बिगत चार-पांच दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मानव से लेकर जीव-जंतु तक ठंड की वजह से परेशान है. रविवार को तो स्थिति और भी दयनीय हो गयी. पूरे दिन सूरज का दीदार नही होने से लोग दिनभर अलसाये रहे. वही न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से बृद्ध से लेकर बच्चे तक बेचैन रहे. ठंड की वजह से लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. कुहासे की वजह से सड़कों पर सुबह और रात में वाहनों को फॉग लाइट जलाकर चलना पर रहा है. इस दौरान दृश्यता कम होने से सड़क दुर्घटना की संभावना भी बढ़ गयी है. इधर मौसम के मिजाज को देख खेती-किसानी पर भी विराम लग गया है. ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किसान भाई खेत-बधार में जाने से गुरेज कर रहे है. अनुभवी किसानों ने बताया कि तापमान में गिरावट गेंहू की फसल के लिये तो उपयुक्त है. मगर कुहासे एवं पाला की वजह से सरसों और आलू के पौधों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बहरहाल मौसम विभाग की माने तो अगले तीन चार दिनों में पारा और नीचे गिरेगा. जिससे ठंड में और इजाफा होगा. ऐसे में लोगों की परेशानी अगले कुछ दिनों तक कम होती नही दिख रही है. हालांकि स्कूलों में पठन-पाठन स्थगित होने से स्कूली छात्रों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. जिससे अभिभावकों की भी चिंता कुछ कम हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel