परसा . थाना क्षेत्र में मंगलवार की मध्य रात्रि पुलिस की सुपर पेट्रोलिंग टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों का गहन निरीक्षण किया गया और रात्रि प्रहरी की समीक्षा की गयी. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, पुलिस की उपस्थिति और सुरक्षा व्यवस्था की प्रभावशीलता का आकलन करना था. निरीक्षण के दौरान ओडी पदाधिकारी एसआइ दीपक कुमार से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की गयी. उन्होंने टीम को बताया कि परसा थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण के लिए नियमित और प्रभावी रात्रि गश्ती की जा रही है. इसके तहत संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और असामाजिक तत्वों पर सख्ती बरती जा रही है. एसआइ दीपक कुमार ने बताया कि स्थानीय नागरिकों का सहयोग पुलिस को लगातार मिल रहा है, जिससे कार्रवाई और अधिक प्रभावशाली बन रही है. उन्होंने यह भी बताया कि थाने की ओर से सुरक्षा को लेकर एक रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाया गया है, जिसमें संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है. सुपर पेट्रोलिंग टीम में आये सोनपुर पुलिस निरीक्षक उज्ज्वल कुमार ने थाना क्षेत्र में चल रही पुलिस व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने रात्रि गश्ती के दौरान अधिक सक्रियता, फील्ड विजिट की बढ़ोतरी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए. यह निरीक्षण पुलिस प्रशासन की सक्रियता, तत्परता और आम जनता की सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.इससे न सिर्फ क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि जनता का विश्वास भी पुलिस पर और अधिक सुदृढ़ होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है