10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयंती पर याद किये गये बाबू वीर कुंवर सिंह

बाबू वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में दाउदपुर चौक पर निर्माणाधीन स्मारक परिसर में गुरुवार को महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह की 275वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी.

दाउदपुर(मांझी). बाबू वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में दाउदपुर चौक पर निर्माणाधीन स्मारक परिसर में गुरुवार को महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू कुंवर सिंह की 275वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इस दौरान उन्हें याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की उम्र में बिहार का नेतृत्व करते हुए पूरी बहादुरी के साथ अंग्रेजों से लोहा लिया. उनकी अंतिम लड़ाई में बांह में गोली लग जाने पर वीर कुंवर सिंह ने अपना दाहिना हाथ काटकर गंगा नदी में बहा दिया था. वीर कुंवर सिंह के बहादुरी के किस्से आज भी युवा और देशवासियों को अन्याय के खिलाफ लड़ने व अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रेरित करते हैं. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बाबू कुंवर सिंह के योगदान को हमेशा सम्मान से याद किया जायेगा. जयंती समारोह में समाजसेवी जितेंद्र सिंह, रणविजय सिंह, डॉ. राजीव कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, दयानंद सिंह, गजेंद्र सिंह, मनोज सिंह, पंकज सिंह, श्यामू सिंह, मनई सिंह, गुड्डू सिंह, बड़े सिंह, मधुरेंद्र सिंह, टुन्नू सिंह, अवधेश सोनी, राम सिंह, रवींद्र सिंह, विनोद सिंह, भुवर सिंह, शिवजी सिंह, यशवंत सिंह, अजीत सिंह, चन्द्रभान सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel