छपरा. 28 मई को शहर के नौ केंद्रों पर होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. नोडल विश्वविद्यालय एलएनएमयू द्वारा परीक्षा को लेकर गाइडलाइन भी जारी किया गया है. वहीं जेपीयू के नोडल पदाधिकारी प्रो दिव्यांशु ने बताया कि इस बार प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा में पांच विषयों से 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. कुल प्रश्नों का पूर्णांक 120 होगा. सामान्य अंग्रेजी से 15, सामान्य हिन्दी से 15, लॉजिकल एंड एनालिटिक रिजनिंग से 25, टीचिंग लर्निंग एंवायरमेंट इन स्कूल से 25 और जेनरल अवेयरनेस के 40 सवाल पूछे जायेंगे. परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग मेधा सूची के आधार पर होगी. जिसके बाद बीएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा. छपरा, सीवान व गोपालगंज के अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय से सम्बद्ध और एनसीइटी से मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेजों में नामांकन होगा. राजभवन द्वारा जेपीयू से सम्बद्ध एनसीइटी मान्यता प्राप्त सभी बीएड कॉलेजों की सूची जारी कर दी गयी है. छपरा, सीवान और गोपालगंज के विभिन्न बीएड कॉलेजों में काउंसेलिंग के आधार पर अभ्यर्थी नामांकन ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है