26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

28 मई को जिले के नौ केंद्रों पर निर्धारित है बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा

28 मई को शहर के नौ केंद्रों पर होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. नोडल विश्वविद्यालय एलएनएमयू द्वारा परीक्षा को लेकर गाइडलाइन भी जारी किया गया है.

छपरा. 28 मई को शहर के नौ केंद्रों पर होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. नोडल विश्वविद्यालय एलएनएमयू द्वारा परीक्षा को लेकर गाइडलाइन भी जारी किया गया है. वहीं जेपीयू के नोडल पदाधिकारी प्रो दिव्यांशु ने बताया कि इस बार प्रवेश परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा में पांच विषयों से 120 प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे. कुल प्रश्नों का पूर्णांक 120 होगा. सामान्य अंग्रेजी से 15, सामान्य हिन्दी से 15, लॉजिकल एंड एनालिटिक रिजनिंग से 25, टीचिंग लर्निंग एंवायरमेंट इन स्कूल से 25 और जेनरल अवेयरनेस के 40 सवाल पूछे जायेंगे. परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग मेधा सूची के आधार पर होगी. जिसके बाद बीएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा. छपरा, सीवान व गोपालगंज के अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद जयप्रकाश विश्वविद्यालय से सम्बद्ध और एनसीइटी से मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेजों में नामांकन होगा. राजभवन द्वारा जेपीयू से सम्बद्ध एनसीइटी मान्यता प्राप्त सभी बीएड कॉलेजों की सूची जारी कर दी गयी है. छपरा, सीवान और गोपालगंज के विभिन्न बीएड कॉलेजों में काउंसेलिंग के आधार पर अभ्यर्थी नामांकन ले सकते हैं.

4192 अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल : परीक्षा में कुल 4192 अभ्यर्थी शामिल होंगे. महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग केंद्र बनाया गया है. शहर के जगदम कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजपूत इंटर कॉलेज, राजेंद्र कॉलेजिएट, गंगा सिंह कॉलेज तथा बी सेमिनरी को महिला अभ्यर्थियों का केंद्र बनाया गया है. जबकि राजेंद्र कॉलेज, सेंट्रल पब्लिक स्कूल व सारण एकेडमी में पुरुष अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार गत वर्ष की तुलना में इस साल अभ्यर्थियों की संख्या कम है. प्रमंडल के 15 बीएड कॉलेजों में करीब 1450 सीटों पर प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का दाखिला लिया जायेगा.

द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में होगा दाखिला : नामांकन के बाद बीएड के द्विवर्षीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत चाइल्डहुड एंड ग्रोविंग अप, कंटेम्पररी इंडिया एंड एजुकेशन, लर्निंग एंड टीचिंग, लैंग्वेज एंड अक्रॉस द करिकुलम, अंडरस्टैंडिंग डिसिप्लिन्स एंड सब्जेक्ट जेंडर, स्कूल एंड सोसाइटी और पेडागोगी ऑफ स्कूल एंड सोसाइटी आदि विषयों की पढ़ाई करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel