छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले छपरा, सीवान और गोपालगंज जिलों के सभी बीएड कॉलेजों के लिए सत्र 2023-25 के फाइनल इयर परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गयी है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 2445 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. सभी परीक्षार्थियों को फॉर्म के साथ पूर्व की परीक्षा का अंक पत्र, प्रवेश पत्र तथा पंजीयन पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा. यदि किसी छात्र का पंजीयन नहीं हुआ है और फिर भी उसका फॉर्म सत्यापित किया गया तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित कॉलेज के प्राचार्य और फॉर्म सत्यापित करने वाले अधिकारी की होगी. कॉलेजों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि छात्रों ने 180 दिनों की सैद्धांतिक कक्षाओं में उपस्थिति पूरी की हो. इसके लिए कॉलेजों को उपस्थिति प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. डॉ मिश्र ने स्पष्ट किया कि परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा समय पर और पारदर्शी तरीके से किया जायेगा. परीक्षा परिणामों के प्रकाशन में भी देरी न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा प्रक्रिया को अनुशासित और डिजिटल माध्यम से संचालित करने की दिशा में काम कर रहा है. परीक्षार्थियों से अपील की गयी है कि वे अंतिम तिथि से पहले सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ अपना फॉर्म भरना सुनिश्चित करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है