19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र-छात्राओं ने पोस्टरों के माध्यम से एड्स के प्रति किया जागरूक

फार्मेसी संस्थान विवेकानंद वीआइपी फार्मेसी कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में विशेष एड्स जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

छपरा. फार्मेसी संस्थान विवेकानंद वीआइपी फार्मेसी कॉलेज में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में विशेष एड्स जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन वीआइपी ग्रुप के संस्थापक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज एवं संस्थान के संचालक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य एड्स जैसी खतरनाक जानलेवा बीमारी से लोगो को अवगत कराना तथा इससे बचने के उपायों के बारे में बताना रहा. इस दौरान प्रखंड प्रमुख व व्यवस्थापक श्री राज ने अपने मंतवयों में कहा कि विश्व एड्स दिवस एक विश्व स्तर पर मनाया जाने वाला स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम है जो पिछले 33 वर्षों से हर साल को मनाया जाता है. इस दिन दुनिया भर में कई संगठनों द्वारा रोग जागरूकता को बढ़ावा देने वाले विभिन्न जागरूकता अभियान और गतिविधियां आयोजित की जाती हैं. जो एचआईवी से पीड़ित लोगों के लिए एकजुटता दिखाने के लिए एकजुट होते है. एचआइवी संक्रमण वर्तमान में लाइलाज है. लेकिन इस बीमारी के बारे में अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा के साथ इसे नियंत्रित किया जा सकता है. इस कार्यक्रम में संस्थान के बी फार्मा व डी फार्मा के विद्यार्थियों ने भी अपनी हस्त कलाकारी से एड्स जागरूकता को ध्यान में रखते हुए कई तरह के पोस्टर्स के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया. सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने यह शपथ लिया कि हम सभी एकजुट होकर इस लाइलाज बीमारी के विषय में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर इस पर विजय प्राप्त कर लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel