परसा. थाना क्षेत्र के अंजनी बाजार स्थित एसबीआइ के एटीएम को अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस की सतर्कता और नियमित गश्ती के चलते अपराधी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके. यह घटना शनिवार की अहले सुबह करीब 03:30 बजे की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संजय कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने एटीएम मशीन में की गयी तोड़फोड़, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया. वरीय अधिकारियों ने परसा थाना पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिया कि इस मामले की सूक्ष्म एवं गहन जांच करते हुए दोषियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार किया जाए. साथ ही यह भी कहा गया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए रात्रि गश्ती को और अधिक प्रभावी बनाया जाये. तथा संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए. परसा थाना पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्यों (सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन) एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, ताकि किसी भी महत्वपूर्ण साक्ष्य को सुरक्षित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

