10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

का हो के जीती… लालटेन जली कि फेर फूल आ तीर ही आ जायी

जिले के नगर पालिका चौक स्थित एक चाय की दुकान पर इन दिनों एक ही सवाल बार-बार सुनाई दे रहा है “का हो के जीती...

छपरा. जिले के नगर पालिका चौक स्थित एक चाय की दुकान पर इन दिनों एक ही सवाल बार-बार सुनाई दे रहा है “का हो के जीती… लालटेन जली कि फेर फूल आ तीर ही आ जायी?” इस सवाल के साथ ही शुरू हो जाती है हार-जीत की गरमागरम चर्चा. लोग अपने पसंदीदा दल या प्रत्याशी का नाम लेकर, मतदान के दिन पड़े वोटों के आधार पर जीत-हार का अनुमान लगाने लगते हैं. चर्चा के बीच कुछ लोग “स्कूली बस्ता छाप” की बात छेड़ते हुए हंसी-मजाक में कहते हैं “सबके खेल त इ हे बिगाड़ी… आउर कई जगह झंडा गाड़ी.”

जातिगत समीकरण बना चर्चा का केंद्र, विकास तीसरे पायदान पर

चुनाव के बाद की चर्चाओं में सबसे ज्यादा चर्चा जातिगत समीकरणों की हो रही है. विकास, शिक्षा या रोजगार जैसे मुद्दे चर्चा में बहुत पीछे हैं. लोग वोटों की गणना राजपूत, यादव, ब्राह्मण, भूमिहार, वैश्य, एससी-एसटी, सोनार, तुरहा, हजाम, लोहार, कुर्मी, कुशवाहा, कानू, बिंद, मल्लाह, मुस्लिम, शिया मुस्लिम जैसी जातियों के आधार पर कर रहे हैं. हर जातीय समूह के वोटों को जोड़-घटा कर लोग अपने-अपने स्तर पर परिणाम तय कर दे रहे हैं.

ग्रामीण खुद बना रहे ‘एग्जिट पोल’

सारण के ग्रामीण इलाकों में चाय की दुकान से लेकर बथान तक “एग्जिट पोल” की चर्चा जोरों पर है. कोई कह रहा है पहले एनडीए को तीन और महागठबंधन को सात सीटें मिली थीं, इस बार उलटफेर तय है. वहीं कुछ लोग से कहते सुने गये इस बार मुकाबला 50-50 रहेगा. शहर के चौक-चौराहों पर लोग 60-40 के आंकड़े गिना रहे हैं. अब सबको 14 नवंबर का इंतजार है. यह देखने के लिए कि ग्रामीणों के अनुमान कितने सटीक साबित होते हैं.

इस विधानसभा में इनके बीच कांटे की टक्कर

एकमा विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी से श्रीकांत यादव, जेडीयू से मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, जनसुराज से देव कुमार सिंह

मांझी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी सत्येंद्र यादव, जेडीयू से रणधीर सिंह, जनसुराज से वाइबी गिरीबनियापुर विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी से चांदनी कुमारी, भाजपा से केदारनाथ सिंह, जनसुराज से श्रवण कुमारतरैया विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी से शैलेंद्र प्रताप, भाजपा से जनक सिंह, जनसुराज से सत्येंद्र साहनी

मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी से जितेंद्र राय, जनसुराज से अभय सिंह, एनडीए समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी अंकित कुमारछपरा विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी से खेसारी लाल यादव, भाजपा से छोटी कुमारी, निर्दलीय राखी गुप्ता

गड़खा विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी से सुरेंद्र राम, लोजपा से सीमांत मृणाल, जनसुराज से मनोहर कुमार रामअमनौर विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी से सुनील कुमार, भाजपा से कृष्ण कुमार मंटू, जनसुराज से राहुल सिंह

परसा विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी से करिश्मा, जेडीयू से छोटे लाल राय, जनसुराज से मोशाहेब महतो

सोनपुर विधानसभा क्षेत्र आरजेडी से डॉक्टर रामानुज प्रसाद, बीजेपी से विनय कुमार सिंह, जनसुराज से चंदन लाल मेहता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel