19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने सारण के दो आरोपितों को ज्वेलरी शॉप लूटकांड में किया गिरफ्तार

Saran News : हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने चंदानगर में 12 अगस्त को हुई खजाना ज्वेलर्स की लूटकांड के मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

रसूलपुर(एकमा). हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने चंदानगर में 12 अगस्त को हुई खजाना ज्वेलर्स की लूटकांड के मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के टेसुआर गांव के आशिष कुमार सिंह और दीपक कुमार साह को पुलिस ने उनके घरों पर छापेमारी कर पकड़ा. आरोप है कि ये दोनों ही लूटकांड के मास्टरमाइंड हैं. आशिष कुमार सिंह टेसुआर गांव निवासी रविशंकर सिंह के पुत्र हैं, जबकि दीपक कुमार साह, हीरा साह के पुत्र हैं जो चैनपुर में भुजा का कारोबार करते हैं. मामले के अनुसार, छह नकाबपोश और हथियारबंद अपराधियों ने हैदराबाद के चंदानगर में खजाना ज्वेलर्स में घुसकर उपप्रबंधक सतीश कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया और लगभग 10 किलो चांदी के आभूषण, जिनमें सोने की परत चढ़ी चांदी भी शामिल है, लूट लिए. इस मामले में चंदानगर थाना में कांड संख्या 890/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने बताया कि दीपक कुमार साह ने 31 जुलाई 2025 को जीडीमेटला के अस्बेस्टस कॉलोनी में किराए का मकान और दो सेकेंड हैंड बाइक की व्यवस्था की थी. इसके बाद गिरोह ने कई दिनों तक ज्वेलरी शोरूमों की रेकी की और अंततः इस लूटकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से आशिष कुमार सिंह को गिरफ्तार किया, जिसके बाद दीपक कुमार साह को भी हिरासत में लिया गया. इनके पास से 900 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किये गये हैं. पुलिस ने कहा कि शेष पांच आरोपियों की पहचान कर ली गयी है और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel