छपरा. आम आदमी पार्टी के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष उमेश्वर सिंह उर्फ मुन्नी की अध्यक्षता में रविवार को हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारी की समीक्षा की गयी. सर्वसम्मति से जिला के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी और प्रेक्षक नियुक्त किये गये. जिसमें छपरा विधानसभा के लिए गौतम ठाकुर व युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रेम प्रताप सिंह को प्रेक्षक शैलेंद्र महतो को प्रभारी बनाया गया. मांझी के लिए प्रेम प्रताप सिंह व राजबलम यादव को प्रेक्षक और अनिल तिवारी को प्रभारी, गड़खा के लिए सदन कुमार व गौतम ठाकुर को प्रेक्षक तथा बबन राम को प्रभारी, बनियापुर के लिए श्रीकांत सिंह व भुनेश्वर सिंह को प्रेक्षक तथा रणंजय सिंह को प्रभारी, तरैया के लिए ब्रजेश कुमार ओझा व प्रदेश पंचायत प्रभारी अमित सिंह को प्रेक्षक तथा जितेंद्र यादव को प्रभारी, सोनपुर के लिए राजवंशी सिंह व मुकेश यादव को प्रेक्षक तथा सनोज यादव को प्रभारी, मढ़ौरा के लिए रजनीश यादव को प्रेक्षक व डॉ उपेन्द्रर यादव को प्रभारी, अमनौर के लिए वीरेन्द्रर यादव व धना देवी को प्रेक्षक तथा कृष्णा यादव को प्रभारी, परसा के लिए बृजकिशोर सिंह कुशवाहा, गौतम ठाकुर व पवन तिवारी को प्रेक्षक तथा अमित भारती को प्रभारी, एकमा के लिए शेख नूर आलम व भूपेंद्र सिंह को प्रेक्षक तथा ओम प्रकाश साह को विधानसभा प्रभारी बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

