लहलादपुर. अंचलाधिकारी शम्मी कुमार और थानाध्यक्ष टुनटुन कुमार के नेतृत्व में रविवार को महाराजगंज-पैगम्बरपुर मुख्य सड़क पर अवस्थित जनता बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सड़क के दोनों किनारे वर्षों से लगाए जा रहे ठेले, टोकरी व अन्य अस्थायी दुकानों को हटाया गया और दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गयी कि यदि दुबारा अतिक्रमण करते पकड़े गये तो सामान की जब्ती के साथ-साथ आर्थिक दंड भी लगाया जायेगा. जनता बाजार क्षेत्र में सुबह और शाम के समय सड़क के दोनों किनारे ठेला, टेम्पू, टोकरी सहित अन्य अस्थायी दुकानों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे न केवल वाहनों को आवागमन में परेशानी होती है बल्कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. कई बार तो एंबुलेंस और जरूरी सेवाएं भी जाम में घंटों फंस जाती हैं, जिससे मरीजों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अभियान के दौरान अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष ने स्वयं मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया और सख्ती से कार्यवाही करायी. सड़क पर खड़े टेम्पू, ठेले, वेंडिंग स्टॉल आदि को हटाया गया. साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगली बार अतिक्रमण की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है