दिघवारा. नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ईद-उल-अजहा का पर्व पूरे उत्साह, श्रद्धा और भाईचारे के साथ मनाया गया. सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समाज के लोग जुटने लगे. दिघवारा प्रखंड के सैदपुर स्थित बाईसगामा ईदगाह और शीतलपुर ईदगाह समेत विभिन्न स्थानों पर भारी संख्या में नमाजियों की उपस्थिति देखी गयी. सैदपुर ईदगाह में सुबह साढ़े सात बजे से ही नमाजियों का आना शुरू हो गया था. आठ बजे तक पूरा परिसर खचाखच भर गया. हाजी मो कारी रियाज ने नमाज अदा करायी और देश में अमन, चैन, भाईचारा और सभी की सलामती के लिए दुआ की. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख़्ता इंतजाम किये गये थे. सोनपुर एसडीपीओ प्रीतीश कुमार, प्रभारी इंस्पेक्टर उज्जवल कुमार, दिघवारा बीडीओ अमरनाथ, सीओ मिट्ठू प्रसाद, थानाध्यक्ष डॉ. रितेश कुमार मिश्रा, नगर पंचायत के ईओ रौशन कुमार, अपर थानाध्यक्ष टिंकू कुमार, जेई रविरंजन गिरी सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. नफीस खान, डॉ जेड अहमद, मो शब्बीर हुसैन, पूर्व वार्ड पार्षद डॉ आफताब आलम, एजाज खां, मो फहीमुद्दीन, मंजूर आलम, मो अब्दुल्ला, प्रो ए रहमान, शमशेर आलम, मकबूल खान, सब इंस्पेक्टर हसन सरदार, मुनीर कुरैशी समेत सैकड़ों लोगों ने त्योहार की शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है