मकेर. गंडक नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जो गंज मसुरिया गांव के स्व बाला राय 58 साल के पुत्र जमदार राय के रूप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जमदार राय भैंस चराने के लिए गांव के सामने दियर में गये थे. जब वह भैंस को चरा रहे थे, तो भैंस गंडक नदी के पानी में चली गयी. जब जमदार राय भैंस को निकालने के लिए पानी में गये, तो वह गहरे पानी में चले गये और डूब गये जिससे उनकी मौत हो गयी. कुछ लोग जो पास में भैंस चरा रहे थे, उन्होंने जमदार राय को पानी में डूबते हुए देखा और शोर मचाया. इसके बाद, स्थानीय लोगों ने जमदार राय को पानी से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ग्रामीणों की प्रयास से शव को पानी से बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है. जमदार राय की मौत की खबर मिलते ही पत्नी उमरावती देवी, दो पुत्र सोनू राय, मनीष राय तथा पुत्री पूजा देवी की चीख पुकार से महौल गूंज उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

