10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : इसुआपुर-मुड़वां एराजी सड़क निर्माण में अनियमितता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

मुख्यमंत्री सड़क उन्नयन योजना के तहत एसए-90 से इसुआपुर गांव होते हुए मुड़वां एराजी तक बनायी जा रही सड़क के निर्माण में गंभीर अनियमितताओं का आरोप सामने आया है.

इसुआपुर. मुख्यमंत्री सड़क उन्नयन योजना के तहत एसए-90 से इसुआपुर गांव होते हुए मुड़वां एराजी तक बनायी जा रही सड़क के निर्माण में गंभीर अनियमितताओं का आरोप सामने आया है. स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि सड़क की ढलाई मानक के अनुसार नहीं की जा रही है और घटिया सामग्री का भी उपयोग हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जहां सड़क की मोटाई पांच इंच होनी चाहिए, वहां मात्र 2.5 से 3 इंच की ही ढलाई की जा रही है. ढलाई के लिए निर्धारित बर्ड भी गलत तरीके से लगाया गया है. सड़क निर्माण में लगे मजदूर रमेश राय ने बताया कि उन्हें पांच इंच की ढलाई के लिए एस्टीमेट मिला है, लेकिन उन्हें सिर्फ चार इंच डालने को कहा गया. जबकि वास्तविकता में तीन इंच से ज्यादा की ढलाई कहीं नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में कम दाम वाली प्रिज्म ब्रांड की सीमेंट का उपयोग हो रहा है, जिससे सड़क की मजबूती पर सवाल उठना लाजमी है. साथ ही, जब स्थानीय लोगों ने बेहतर गुणवत्ता में कार्य करने की मांग की, तो मजदूरों द्वारा झगड़े की स्थिति तक उत्पन्न कर दी गयी. वहीं मौके पर उपस्थित ठेकेदार के मुंशी ने कहा कि उन्होंने मजदूरों को पांच इंच की ढलाई के निर्देश दिये हैं, लेकिन जब ग्रामीणों ने बताया कि उनकी मौजूदगी में ही ढलाई तीन इंच तक ही हो रही है, तो मुंशी ने कहा कि यह मिस्त्री की गलती है. इसुआपुर की प्रखंड विकास पदाधिकारी बीणा पाणी ने कहा कि उन्हें इस विषय में मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि वे विभागीय अधिकारियों को कार्य स्थल पर भेज रही हैं, ताकि स्थल निरीक्षण कर वास्तविकता का आकलन किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel