छपरा. जिले में आज मतदान होना है. भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. किसी भी बाहरी या असामाजिक तत्व को चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने से रोकने के लिए जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. मतदान से एक दिन पूर्व ही जिले में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की गहन जांच की जा रही थी. होटल, लॉज और अन्य ठहराव स्थलों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जो मतदान के दिन भी जारी रहेगा. जिला प्रशासन ने साफ निर्देश दिया है कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेंगे.
इन बॉर्डर एरिया पर रखी गयी कड़ी निगरानी
मशरक: आंबेडकर चौक (बैकुंठपुर थाना)रसूलपुर: चपरेठा प्लाजा (दरौंधा थाना)रसूलपुर: चैनपुर मोड़ (चैनपुर ओपी, सिवान)मांझी: बलिया मोड़ (बैरिया थाना, बलिया, उप्र)मांझी: ताजपुर (सिसवन थाना, सिवान)
मांझी: महम्मदपुर (चैनपुर ओपी, सिवान)मकेर: रेवा घाट पुल (सरैयाँ थाना, मुजफ्फरपुर)सोनपुर: शिवबचन चौक (वैशाली थाना)पहलेजा: जेपी सेतु (दीघा थाना, पटना)
डोरीगंज: वीरकुंवर सेतु दक्षिणी छोर (बड़हारा)सारण में वोटर
सारण में कुल वोटर 2910309, इसमें पुरुष वाटर 1536942, महिला वोटर 1373353, अन्य वोटर, सेवा मतदाता की संख्या 11130, दिव्यांग निर्वाचन 25553, जबकि पुरुष और महिला लिंगानुपात 894 है. 18 साल और 19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या अब 51874 हो गयी है. 85 साल से ऊपर के वोटर की संख्या 16115 है.
महिला मतदाताओं की संख्या
सारण में महिला मतदाताओं की संख्या 1373353 है. सबसे अधिक महिला वोटर छपरा विधानसभा क्षेत्र में 154324 है. इसके बाद बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में 1497 61 है. तीसरे नंबर में महिला मतदाताओं की संख्या में गड़खा विधानसभा आगे है यहां 145980 है. इसी तरह एकम विधानसभा क्षेत्र में 136875 है. मांझी विधानसभा क्षेत्र में 137236 है. तरैया विधानसभा क्षेत्र में 140327 है. मड़ावरा विधानसभा क्षेत्र में 1275 73 है. अमनौर विधानसभा क्षेत्र में 116909 है. परसा विधानसभा क्षेत्र में 1278 05 है तो सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में 136563 है. अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं का एकतरफा वोट पड़ा तो उसकी जीत तय है.मतदान के लिए वोटर आइडी के अलावा मान्य 12 पहचान पत्र
आधार कार्डमनरेगा जॉब कार्डबैंक या डाकघर का फोटोयुक्त पासबुक
श्रम मंत्रालय का स्मार्ट कार्ड या हेल्थ कार्डड्राइविंग लाइसेंसपैन कार्डएनपीआर स्मार्ट कार्ड
भारतीय पासपोर्टफोटोयुक्त पेंशन दस्तावेजफोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्रसांसद/विधायक/विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र
यूडीआइडी कार्डडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

