दिघवारा. प्रखंड के बरुआ पंचायत के मलखाचक गांव में दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में रविवार को जूनियर बालिका फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ. जिसमें अखंड ज्योति फुटबॉल टीम परसा की टीम ने छपरा की टीम को 2- 0 से हराकर विजेता कप पर कब्जा जमाया. इससे पूर्व मैच का विधिवत उद्घाटन सहकारी विभाग के निबंधक रजनीश कुमार सिंह, केंद्रीय विद्यालय बेली रोड पटना के पूर्व प्राचार्य प्रद्युमन कुमार सिंह आदि कई अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. विजेता तथा उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि रजनीश कुमार सिंह, डॉ अजीत कुमार सिंह तथा अंकेक्षण पदाधिकारी मोनी कुमारी ने संयुक्त रूप से ट्राफी प्रदान किया. इस अवसर पर प्रद्युमन कुमार सिंह, अनिल सिंह, डॉ सुमन सिंह, सतीश सिंह, मुनचुन कुमार सिंह, जित्तू सिंह, विकास सिंह, इंद्रजीत सिंह, योगेंद्र सिंह आदि कई प्रबुद्ध व्यक्ति मौजूद थे. बता दें कि आगामी मंगलवार को इसी मैदान पर सीनियर महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा. यह मैच मुजफ्फरपुर और सीवान की टीमों के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

