तरैया. तीन बच्चों की मां को एक युवक से प्यार होता है, जिसके बाद महिला घर से भागकर प्रेमी से शादी कर लेती है. शादी के बाद दोनों प्रेमी-प्रेमिका छपरा 14 नंबर ढाला पर किराये के कमरे में रहने लगते है. लगभग दो वर्षों तक एक साथ रहने के बाद प्रेमी उसे छोड़ देता है. जिसके बाद पीड़िता महिला नारायणी शक्ति फाउंडेशन पटना की एनजीओ राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता राज, संगठन की सदस्या गुड़िया कुमारी और सुधा देवी के साथ शुक्रवार को तरैया थाना पहुंचती है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाती है. इसके बाद महिला, एनजीओ की सदस्य व पुलिस के साथ पति के घर जाती है. यह घटना तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत की है. पीड़िता महिला छोटा माधोपुर गांव की खुशबून खातून है. अरदेवा गांव के युवक संजीत कुमार साह से उसका प्रेम प्रसंग था. प्यार इस कदर हुआ कि महिला पति को छोड़कर युवक के साथ 2023 में फरार हो गयी थी और दोनों शादी करके छपरा में एक किराये के मकान में रहने लगे थे. महिला ने बताया कि वह अपने साथ छह लाख रुपये और आभूषण भी लेकर गयी थी. शादी के एक वर्ष बाद वह गर्भवती हो गयी तो युवक ने उसे फ्लाइट से उसकी बहन के पास हैदराबाद भेज दिया. उसने एक बच्ची को जन्म दिया. अब युवक बोल रहा है कि वह उसकी बेटी नहीं है और तुमसे हमारा कोई संबंध नहीं है. तब महिला ने अपने प्रेमी पति द्वारा उसके साथ हुए धोखाधड़ी और ब्लैकमेल को लेकर महिला एनजीओ संगठन से शिकायत की गयी है. जिसके आलोक में महिला संगठन के साथ पीड़िता थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

