छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट वन तथा स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आज से कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड मिलना प्रारंभ हो जायेगा. एडमिट कार्ड वितरण के लिए भी कॉलेज को विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि किसी भी छात्र-छात्रा के एडमिट कार्ड में यदि कोई त्रुटि होती है, तो वह महाविद्यालय स्तर पर ही उसमें आवश्यक सुधार करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा आयोजित कराये जाने को लेकर भी निर्देश दिया गया है. सभी केंद्राधीक्षकों को सीटिंग अरेंजमेंट व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया गया है. चुकी पार्ट वन व पार्ट टू की विशेष परीक्षा के अंतर्गत एक साथ पांच सत्रों की परीक्षा होनी है. ऐसे में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होने की स्थिति में परीक्षा भवन में बेंच डेस्क आदि की संख्या उपलब्ध कराये जाने को लेकर भी गाइडलाइन दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने के पहले परीक्षा मंडल की एक बैठक भी होगी. जिसके अंतर्गत भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये जायेंगे.परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया जा चुका है. वहीं कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर भी सूचना प्रकाशित कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विशेष परीक्षा के अंतर्गत स्नातक सत्र 2018 से 2022 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण या प्रमोटेड छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरा है. जिनकी परीक्षा एक साथ एक ही शेड्यूल पर ली जायेगी.
ये है पार्ट वन व पार्ट टू की परीक्षा का शेड्यूल
स्नातक पार्ट वन की विशेष परीक्षा चार दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. वहीं स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा छह दिसंबर से 21 दिसंबर तक निर्धारित शेड्यूल पर आयोजित होगी. स्नातक पार्ट वन के अंतर्गत मुख्य विषयों की परीक्षा चार व पांच दिसंबर व पार्ट टू की परीक्षा छह व सात दिसंबर को दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:15 से शाम 4:15 बजे तक होगी. पार्ट वन व पार्ट टू की विशेष परीक्षा के लिए स्नातक के सभी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप के अंतर्गत केमिस्ट्री, अर्थशास्त्र, जूलॉजी, दर्शनशास्त्र, फिजिक्स, होम साइंस, भूगोल, बॉटनी, हिंदी तथा कॉमर्स विषय है. जबकि ग्रुप बी में गणित, अंग्रेजी, संगीत, इतिहास, एएआइएच एंड सी, भोजपुरी, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, सोशियोलॉजी, मनोविज्ञान, उर्दू तथा ग्रामीण अर्थशास्त्र विषय को रखा गया है. पार्ट टू की विशेष परीक्षा के अंतर्गत मुख्य विषयों की परीक्षा छह तथा सात दिसंबर को दो पालियों में होगी. पहली पाली में ग्रुप ए तथा दूसरी पाली में ग्रुप बी के विषय शामिल है. पार्ट टू के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा 15 से 21 दिसंबर तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

