19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉलेजों में एक साथ चल रही है पीजी सेकेंड सेमेस्टर में नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया

पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-25 में नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया एक साथ कॉलेजों व विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों में चल रही है.

छपरा. पीजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-25 में नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया एक साथ कॉलेजों व विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों में चल रही है. परीक्षा फॉर्म भरने से पहले छात्र-छात्राओं को निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन पूरा करना होगा. जिसके बाद वह परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. चुकी यह सत्र काफी विलंब से चल रहा है. ऐसे में फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम आने के तुरंत बाद से ही नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. हालांकि फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा पूरी होने के उपरांत ही कॉलेजों में सेकेंड सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू कर दी गयी थी.

छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सेकेंड सेमेस्टर में नामांकन के लिए विषय वार शुल्क निर्धारित किया गया है. राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित, कॉमर्स, दर्शनशास्त्र, संस्कृति व इतिहास विषय के छात्र-छात्राओं के लिए 2075 शुल्क निर्धारित है. जबकि भौतिकी, केमिस्ट्री, मनोविज्ञान, बॉटनी, जूलॉजी, भूगोल, विषय के लिए 2575 रुपए नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है एससी एसटी के छात्रों तथा सभी कोटि की छात्राओं के लिए नामांकन शुल्क मात्र 25 रुपये निर्धारित है. नामांकन शुल्क ऑनलाइन मोड में भरना है. वहीं नामांकन फार्म भी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऑनलाइन मोड में फॉर्म भरने के बाद शुल्क की रसीद के साथ सभी कागजातों को संलग्न कर विभाग में वेरीफाई कराना होगा. छात्र-छात्राएं चाहें तो नामांकन व परीक्षा फॉर्म एक साथ भरकर विभागों में सत्यापित करा सकते हैं. परीक्षा फार्म का शुल्क भी ऑनलाइन मोड में जमा हो रहा है. जिन विषयों में प्रायोगिक की परीक्षा होती है. उसके लिए 900 तथा जिन विषयों में प्रायोगिक नहीं है. उसके लिए 700 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.

जनवरी में ली जायेगी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा

परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर तक फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जायेगा. परीक्षा जनवरी के प्रथम सप्ताह में संभावित है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पीजी सत्र 2023-25 दो साल पीछे चल रहा है. अब तक यह सत्र पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन अभी इसमें सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा होनी है. उन्होंने बताया कि जुलाई 2026 तक इस सत्र को पूरा कर लिया जायेगा. सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा होने के बाद तुरंत थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा भी ली जायेगी. कम अंतराल पर परीक्षा हो रही है. ऐसे में छात्र-छात्राओं का सिलेबस पूरा हो जाये, इसके लिए कॉलेजों में अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन भी कराया जा रहा है. ऑनलाइन मोड में भी छात्र-छात्राओं की कक्षाएं ली जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel