छपरा. सारण जिले में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. एसएसपी डॉ कुमार आशीष द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच के बाद एक पुलिस चौकीदार को निलंबित और एक सैप चालक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. 28 अक्तूबर को वायरल वीडियो में अवतारनगर थाना के चौकीदार दिनेश कुमार उर्फ दिनेश राय एक राजनीतिक दल के झंडा देते हुए दिखे. जांच में आरोप सही पाये जाने पर एसएसपी ने उन्हें तीन नवंबर से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की तथा उनके विरुद्ध अवतारनगर थाना में एफआइआर दर्ज की गयी. दूसरे मामले में ईसुआपुर थाना में प्रतिनियुक्त सैप चालक उदय कुमार सिंह का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे एक राजनीतिक दल के समर्थन में नारा लगाते दिखे. जांच में दोषी पाये जाने पर उनका अनुबंध तत्काल प्रभाव से रद्द कर सेवा से मुक्त कर दिया गया तथा मशरक थाना में मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. निर्वाचन की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाये रखना पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

