परसा. जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर शुक्रवार को परसा नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गयी. नगर कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार व अंचल अधिकारी के नेतृत्व में नगर एवं अंचल के अमीनों द्वारा परसा बाजार में अतिक्रमण की गयी जमीनों की मापी की गयी. नगर इओ रजनीश कुमार ने बताया कि परसा बाजार में कई दुकानदारों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर दुकानें बना ली हैं. जिससे आये दिन जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है. आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. डीएम अमन समीर के आदेश पर नगर अमीन सुनील कुमार सिंह व अंचल अमीन लालबाबू रॉय एवं उनकी टीम द्वारा शुक्रवार को पूरे क्षेत्र में जमीन की मापी का कार्य किया गया. नगर इओ रजनीश कुमार ने स्पष्ट किया है कि मापी के कार्य के पूर्ण होते ही सभी चिह्नित अतिक्रमित स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. प्रशासन ने दुकानदारों व स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील की है, ताकि बाजार क्षेत्र को सुगम एवं व्यवस्थित बनाया जा सके. नगर पंचायत ने यह भी संकेत दिया है कि यदि स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

