दरियापुर. डेरनी थाना क्षेत्र के मानूपुर के एक युवक की ट्रेन से कट कर दानापुर में मौत हो गयी. मृतक वकील सिंह का 24 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार बताया गया है. घटना शुक्रवार की सुबह घटित हुयी. बताया जाता है कि वह दिल्ली से पूर्वा एक्सप्रेस पटना आ रहा था. वहां से वह अपने घर आता.
परिजनों ने बताया कि दानापुर स्टेशन के पास वह ट्रेन से गिर गया. इसके बाद वह पटरी पर चला गया. जिससे उसका सिर ट्रेन से कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. रेलवे के अधिकारियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद घर में रुदन क्रंदन मच गया. परिजन दानापुर पहुंचे. वहां पोस्टमार्टम की प्रकिया पूरी होने के बाद देर शाम युवक का शव घर लाया गया.बहन से भेंट कर दिल्ली से लौट रहा था युवक
मृतक रणधीर की एक बहन का परिवार दिल्ली में रहता है. वह कुछ दिन पूर्व अपनी बहन से मिलने दिल्ली गया था. उसका मकशद यह भी था कि कोई अच्छी नौकरी मिलेगी तो करेंगे. बहन से भेंट करने के बाद उसने कुछ दिन अपने लिए नौकरी की तलाश की. तब पता चला कि उसे छठ बाद अच्छा काम मिल जायेगा. तब उसने घर लौटने का फैसला लिया. पूर्वा एक्सप्रेस से वह अपने घर के लिए चला था. रणधीर तीन भाईयों में सबसे छोटा था. उसकी शादी अभी नहीं हुई थी. मां का देहांत हो गया है. वह फिलहाल घर पर रहकर खेती में पिता का हाथ बंटाता था. उसकी मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है. परिजनों के रुदन क्रंदन से पूरा गांव गमगीन है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

