छपरा. छपरा. नगर थाना क्षेत्र के रौजा पश्चिम गांव में बुधवार की रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान परमेश्वर प्रसाद के 23 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है, जो छपरा जिला न्यायालय में एक अधिवक्ता के सहयोगी के रूप में कार्यरत था. गुरुवार सुबह उसका शव दियारा क्षेत्र की झाड़ियों से बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
प्रिंस बुधवार शाम से ही लापता था. परिजनों के अनुसार, वह कोर्ट से लौटने के बाद नाश्ता कर घर से निकला था, लेकिन रात सात बजे के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने दियारा क्षेत्र की झाड़ियों में एक शव देखा, तो शोर मचाया गया. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान प्रिंस के रूप में की. शव की स्थिति बेहद दर्दनाक थी. युवक के गर्दन, पीठ और शरीर पर धारदार हथियार से किये गये कई गहरे घाव मिले हैं. उसका मोबाइल फोन भी घटनास्थल से गायब था. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है.जांच में जुटी पुलिस, दो लोग लिये गये हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. एसपी ने बताया कि दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा.एक साल पहले हुआ था अपहरण, हत्या से जुड़े तार तलाश रही पुलिस
प्रिंस का पिछले वर्ष 19 अप्रैल 2024 को अपहरण हो गया था. उसे तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा गया था. पुलिस के दबाव के बाद उसकी सकुशल बरामदगी हुई थी और इस मामले में न्यायालय में केस चल रहा है. हत्या की इस घटना के तार उस पुराने मामले से भी जोड़े जा रहे हैं. इस घटना को लेकर गांव में भारी तनाव का माहौल है. परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

