13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. बाइक के धक्के से दुकान के आगे झाड़ू लगा रहे युवक की मौत

मढ़ौरा थाना क्षेत्र के टेहटी डबरा नदी पुल के पास की घटना, मढ़ौरा के हसनपुरा निवासी बद्री राय का 29 वर्षीय पुत्र था मृतक विनोद राय

मढ़ौरा. मढ़ौरा थाना क्षेत्र के टेहटी डबरा नदी पुल के पास अनियंत्रित बाइक की ठोकर से एक बाइक मिस्त्री की मौके पर मौत हो गयी. मृतक मढ़ौरा के हसनपुरा गांव का निवासी बद्री राय का 29 वर्षीय पुत्र विनोद राय बताया गया है. वह टेहटी बाजार पर बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाता था.

रोज की तरह शुक्रवार की सुबह वह अपनी दुकान में झाड़ू लगा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने उसे सामने से धक्का मार दिया. धक्का लगने से बुरी तरह जख्मी विनोद राय को लोग बगल के एक क्लिनिक पर लेकर पहुंचेए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

बाइक सवार को लोगों ने पीटा

घटना से नाराज लोगों ने ठोकर मारने वाले बाइक सवार को अपने कब्जे में ले लिया और उसकी धुनाई कर दी. बाद में सूचना पर पहुंची मढ़ौरा पुलिस ने आरोपी युवक को अपने कब्जे में लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

दो थाने की सीमा पर हुई घटना को लेकर अमनौर थाना भी मौके पर पहुंची और विधि व्यवस्था के नियंत्रण में जुट गयी इस दौरान पुलिस को आक्रोशित लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. हालांकि, पुलिस लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने में सफल रही. लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में मुख्य मार्ग व आसपास के एसएच पर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गयी है. पुलिस को घटना संभावित जोन में बैरिकेडिंग करनी चाहिए. वाहन चालकों का रफ्तार पर भी कंट्रोल नहीं दिखता है, जिस कारण आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel