तरैया. तरैया थाना क्षेत्र के पचौड़र मही नदी में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान रसीदपुर गांव निवासी 40 वर्षीय रमेश साह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रमेश सुबह शौच के लिए नदी किनारे गये थे. जब वे काफी देर तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. खोजबीन के दौरान, उनका शव मही नदी में मिला. परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि शौच के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चले गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर तरैया थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को नदी से निकालकर कानूनी कार्यवाही पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. रमेश अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. इस घटना से उनके परिवार में मातम छा गया है. उनकी पत्नी रानी देवी, पिता कमला साह, भाई उमेश साह, महेश साह, संतोष साह, माँ और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रमेश की पत्नी रानी देवी बार-बार बेहोश हो रही थीं. इस दुखद घड़ी में मुखिया विनोद कुमार सिंह के बेटे मनु कुमार सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि निराला कुशवाहा और भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि परिजनों की मदद में जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

