15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रो सत्यदेव और गोप के दुगोला गायन के मुकाबले में बही भक्ति व प्रेम की रसधारा, शास्त्रीय वादक व गायक रामदुलार गिरि के वादन-गायन से लोग हुए आत्ममुग्ध

थाना क्षेत्र की चनचौरा पंचायत के कठैया बाबा कुटी प्रांगण में रामनवमी की रात्रि चैता गायन का मुकाबला सम्पन्न हुआ. पंचायत के दो गांवों बनपुरा और माधोपुर के बीच हुए गायन मुकाबले में एक से बढ़ कर एक पारम्परिक व क्लासिक चैता गायन का आनंद ग्रामीणों ने लिया.

रसूलपुर(एकमा). थाना क्षेत्र की चनचौरा पंचायत के कठैया बाबा कुटी प्रांगण में रामनवमी की रात्रि चैता गायन का मुकाबला संपन्न हुआ. पंचायत के दो गांवों बनपुरा और माधोपुर के बीच हुए गायन मुकाबले में एक से बढ़ कर एक पारंरिक व क्लासिक चैता गायन का आनंद ग्रामीणों ने लिया. मेजबान बनपुरा गांव से वेदांती व लोक गायक पूर्व रक्षा निदेशक प्रो सत्यदेव राय ने पारंपरिक घांटों चैता ए रामा सुरसती मातवा जोड़ीले दुनूं हाथवा ए रामा… से गायन प्रारंभ किया. फिर रामलला जन्म आधारित चइत महीनवा, राम जी जनमनी ए रामा और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक पटेल जी कइले स्वाधीनवा ए रामा हैदराबाद के आदि गीत का गायन कर अध्यात्म के साथ देशभक्ति के जज्बा का एहसास कराया. माधोपुर गांव से लोकगायक रामेश्वर गोप ने राम का गुणगान करिए, मचिया बइठल रानी कौशल्या सोहर गीत और कहवां में रामजी के जन्म भइल बधाई गीत की प्रस्तुति कर लोगों को झुमाया और रामनवमी समारोह की सार्थकता सिद्ध की. मौके पर प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक व तबलावादक रामदुलार गिरि का गायन व वादन सुन श्रोता भावविभोर हो गये. कैलाश ठाकुर, बैकुंठ राय, अवधेश राय, कन्हैया राय, अखिलेश राय, प्रमोद ठाकुर, काली सिंह, विकास राय, त्रिभुवन राय, अर्जन राय, बैंकटेश राय, छोटू राय, कृपाल साह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel