12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा विशेष स्वास्थ्य अभियान

जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार व लेखापाल श्वेता कुमारी के अध्यक्षता में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गयी.

रिविलगंज. जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार व लेखापाल श्वेता कुमारी के अध्यक्षता में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में टेकनीवास उपस्वस्थ्य केंद्र के सीएचओ सतेंद्र कुमार, पीरामल फाउंडेशन से गार्गी अरंधरा, मोहब्बत परसा उप स्वास्थ केंद्र के सीएचओ प्रियंका कुमारी, भाजपा उप स्वस्थ्य केंद्र के गीता त्रिपाठी, ढेलहारी उप स्वस्थ्य केंद्र के बांधना कुमारी, जीएनएम ऊषा कुमारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जीएनएम सुंदरम गुप्ता, इनई उप स्वस्थ्य केंद्र से सीडब्ल्यूसी दीपक कुमार, रोगी कल्याण समिति सदस्य एवं भाजपा नेता शशि भूषण मिश्रा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए. बैठक में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान को सफल बनाने को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा व विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान रिविलगंज स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार ने उपस्थित कर्मियों से कहा कि स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुवात 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा. इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त कर उनकी बेहतर पहुंच गुणवत्तापूर्ण देखभाल और स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है. यह अभियान प्रखंड क्षेत्र के सभी उपस्वास्थ केंद्रों व सिताब दियारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सार्वजनिक जगहों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा. वही रोगी कल्याण समिति के सदस्य एवं भाजपा नेता शशि भूषण मिश्रा ने कहा कि भाजपा हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के तौर पर आयोजित करती रही है. इस बार स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान सहित कई और अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel