15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : हर घर तिरंगा यात्रा के तहत निकाली गयी रैली, हुईं प्रतियोगिताएं

saran news : सम्मान पाकर बच्चे हुए खुश, बोले बहुत ही शानदार रहा कार्यक्रमस्वतंत्रता दिवस पर हर घर में तिरंगा फहराने की आमलोगों से की गयी अपील

छपरा. संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर सारण में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत छपरा संग्रहालय में छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग, हैंड क्राफ्ट, लेखन, क्विज और तिरंगा राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने भाग लिया.

जागरूकता रैली से बच्चों ने जगाया अलख

समारोह के दौरान शहर में विशाल रैली निकाली गयी. बच्चों ने अपनी रैली के माध्यम से आम लोगों से स्वतंत्रता दिवस के दिन घर में तिरंगा लहराने की अपील की. वहीं सभी बच्चों को हर घर तिरंगा अभियान पर चल रहे कार्यक्रम को विस्तार से बताया. सभी छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा घरों में लगाने और दूसरे लोगों से भी अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने का आग्रह किया और बच्चों के उत्साह को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया.

प्रतियोगिता में इन बच्चों ने मारी बाजी

हर घर तिरंगा अभियान में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रिंस कुमार, द्वितीय स्थान पर दिशा सिंह और तृतीय स्थान पर आरुषी कुमारी रही. क्राफ्ट प्रतियोगिता में काजल कुमारी प्रथम स्थान पर, जबकि प्रिंस कुमार द्वितीय स्थान पर और आरुषी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. तिरंगा राखी मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. निर्णायक मंडल में मेहंदी शॉ, अशोक कुमार, डॉविशाल, पंडित राम प्रकाश मिश्रा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन एस भारद्वाज, मनोनीता तिवारी, सुरभि तमन्ना ने किया. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा और पूरे जिले में इसका प्रचार-प्रसार होगा. उन्होंने सारण जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी लोग अपने-अपने घरों में तिरंगा जरूर फहराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel