तरैया. प्रखंड के पोखरेड़ा गांव स्थित बघहुत बाबा के स्थान पर रविवार को आगामी 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाले गोवर्धन पूजा को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु और गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता अनिल कुमार यादव व स्थानीय बुजुर्गों एवं समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष गोवर्धन पूजा पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ धूमधाम से मनायी जायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि गोवर्धन पूजा गांव की आस्था से जुड़ा प्रमुख पर्व है. जिसे हर वर्ष सामूहिक रूप से बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया और कहा कि यह पूजा आपसी एकता और श्रद्धा का प्रतीक है. बैठक में पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय यादव, सचिव सुभाष यादव, कोषाध्यक्ष पप्पू यादव, शिक्षक अनिल यादव, नागेंद्र राय, लक्ष्मण राय समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

