सोनपुर. पावन नारायणी तट पर स्थित हरिहर क्षेत्र के श्री गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम से देवोत्थान एकादशी के अवसर पर शनिवार को विराट कलशयात्रा निकाली गयी. वैदिक मंत्रोच्चारण और गूंजते शंखनाद के बीच जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य के नेतृत्व में यह शोभायात्रा निकली, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. कलशयात्रा के साथ ही धार्मिक रूप से हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का शुभारंभ हो गया. श्रद्धालु नर-नारियों ने मंगलगान करते हुए और गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो का संकीर्तन गाते हुए संपूर्ण मेला क्षेत्र की परिक्रमा की. यह यात्रा हरिहरनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर ड्रोलिया सिंदूर चौक होते हुए मेला ग्राउंड की परिक्रमा कर नारायणी नदी के गजेंद्रमोक्ष घाट तक पहुंची. हरिहर क्षेत्र की यह 30वीं पारंपरिक कलशयात्रा रही, जिसे वैदिक विधि-विधान और जयघोषों के बीच धूमधाम से निकाला गया. इस अवसर पर हरिहरनाथ मंदिर के पुजारी पंडित पवन शास्त्री, दिलीप झा, सोहन कुमार, दिलीप सिंह, इंदु कुमारी, फूल देवी, वाल्मीकि शास्त्री, विश्वामित्र शास्त्री, शिवनारायण शास्त्री, भाग्यनारायण शास्त्री, गोपाल शास्त्री, गौरव झा, रत्नेश मिश्रा, शिवकुमार झा, गायत्री शुक्ला, अहिल्या देवी, सुभद्रा देवी व शोभा झा आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

