छपरा. जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया गया. यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ की गयी. अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच की. कागजात की कमी, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग न करना, ओवरलोडिंग, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तथा अन्य खामियों के आधार पर कुल 107 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी. पुलिस ने इनसे 1,66,000 का जुर्माना वसूला. वहीं एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि जिले में बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और अन्य ट्रैफिक उल्लंघनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने सभी वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके. पुलिस ने चेतावनी दी है कि यातायात नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

