Advertisement
दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर, तीन लोग हुए घायल
डोरीगंज(छपरा) : नगर थाना क्षेत्र के छपरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित रौजा पोखरा शिव मंदिर के समीप शुक्रवार की अहले सुबह दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिस घटना में दोनों वाहनों के चालक व एक खलासी जख्मी हो गये. दोनों गाड़ियों के केबिन में फंसे चालकों व खलासी को बाहर निकाल आनन-फानन […]
डोरीगंज(छपरा) : नगर थाना क्षेत्र के छपरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित रौजा पोखरा शिव मंदिर के समीप शुक्रवार की अहले सुबह दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिस घटना में दोनों वाहनों के चालक व एक खलासी जख्मी हो गये. दोनों गाड़ियों के केबिन में फंसे चालकों व खलासी को बाहर निकाल आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल ले गये, जहां तीनों को भरती कराया गया है. घायल चालकों में यूपी के गोंडा जिले के निवासी मस्तराम के 45 वर्षीय पुत्र सैलाब कुमार तथा डोरीगंज थानाक्षेत्र के सिगही गांव निवासी खेतन राय के पुत्र चालक जितेंद्र राय व खलासी दलपुर चौकी वैशाली के हरबंत सिंह के पुत्र राजन सिंह बताए जाते हैं, अस्पताल सूत्रों के मुताबिक तीनों आंशिक रूप से चोटिल थे जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया. घटना सुबह साढ़े पांच बजे की बतायी जाती है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना तब हुई जब सुबह डोरीगंज से बालू लदा ट्रक छपरा की ओर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने एक दूसरे वाहन को ओवरटेक कर आगे निकलने के चक्कर में छपरा की ओर जा रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. जिस घटना में दोनों वाहनों के चालक व खलासी आंशिक रूप से जख्मी होने के साथ बाल-बाल बचे. जिसके बाद उक्त पथ पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें खड़ी हो गयी. जाम की सूचना पर दल बल के साथ मौके पर पहुंच नगर पुलिस जाम हटवाने के प्रयास में जुट गयी. घटना के करीब ढाई बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने के लिए क्रेन मंगवाया गया.
जिसके बाद पुलिस ने दोनों गाड़ियों को अलग-अलग किनारे लगवायी तब जाकर वाहनों का आवागमन पुनः 8:30 बजे से सामान्य हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि मानो तेज आवाज के साथ कोई बम ब्लॉस्ट हुआ हो. घर से बाहर निकल जब लोगों ने देखा तो सबके होश उड़ गये. जोरदार टक्कर की भयावह थी कि दोनो गाड़ियां एक दूसरे को चीरती हुई आपस में समा गयी थी. दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement