सारण : बिहार के सारण जिले के छपरा में बेखौफ अपराधियों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. तीनों लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. घटना मंगलवार रात करीब एक बजे के बाद की बतायी जा रही है. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या के बाद स्थानीय पुलिस पूरी तरह स्तब्ध है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हत्या की खबर के बाद राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर एक बार फिर सवाल उठने शुरू हो गये हैं. पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक हत्या के बाद अपराधियों ने जमकर बमबाजी भी की है. मरनेवालों में दादा, दादी और पोता शामिल है.
जमीन विवाद में हत्या
बताया जा रहा है कि पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार की देर रात छपरा के गड़खा के नारायणपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब गोली मारकर तीन लोगों की हत्या कर दी गयी. मृतक परिवार वाले अपने घर के दरवाजे पर सोये हुए थे. जानकारी के मुताबिक इस घटना में पारस राय, 80 वर्ष, उनकी पत्नी वसमतिया देवी,75 वर्ष और उनके एक पोते विजेंद्र राय की मौत हो गयी है. अपराधियों ने बेटे को बचाने गये पिता को दो गोली मारी है, वहीं दूसरी ओर विजेंद्र राय की मां सुशीला देवी को भी गोली लगी है. सुशीला देवी की बेटी को भी अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है.
अपराधियों ने की बमबारी
घटना के बाद सभी तीन घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. ग्रामीण बता रहे हैं कि रात के करीब एक बजे के आस-पास अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई देने लगी. अपराधी लगातार बम भी फोड़ रहे थे. अपराधियों ने कुल दो दर्जन राउंड फायरिंग की. घटना की सूचना के बाद सारण एसपी वहां कैंप कर रहे हैं. स्थिति को देखते हुए कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया है. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश है.
यह भी पढ़ें-
छपरा से अगवा छात्र की हत्या, मांझा में मिला शव